2023 का सबसे profitable bussiness computer repairing center कैसे खोले ?

2023 का सबसे profitable bussiness computer repairing center कैसे खोले ?

2023 का सबसे profitable bussiness computer repairing center कैसे खोले ?

अगर आप अपना खुद का एक बिजनेस शुरू करना चाहते है जो कि टेक्निकल टाइप का हो तो जिसमे आपको हर रोज कुछ नया करने को मिले, तो ऐसा ही एक बहुत फायदेमंद बिजनेस है कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर, जिसमे आप किसी भी लैपटॉप या कंप्यूटर की रिपेयरिंग कर सकते है, और उसमें सॉफ्टवेयर भी चढ़ा सकते है, इस बिजनेस में आप रोज का 20 हजार से लेके 1 लाख तक कमा सकते है, यह कमाई आपकी दुकान किस जगह पर है इस पर निर्भर करेगी, इस बारे में आपको हम आगे जानकारी दे देंगे।
computer repairing center कैसे खोले ?
computer repairing center कैसे खोले ?

क्या होता हैं computer रिपेयरिंग ?

किसी खराब चीज को सही करना ही रिपेयरिंग होती है,  वैसे ही अगर आपका या फिर किसी का कंप्यूटर या लैपटॉप खराब हो जाता है तो उसे सही करवाना पड़ता है, वैसे ही कंप्यूटर रिपेयरिंग होती है, 
इसमे आपको लोगो के खराब हुए कंप्यूटर को फिर से ठीक करना है, जैसे कि अगर किसी लैपटॉप की motherboard खराब हो गयी है तब आपको उस बोर्ड को पूरा चेंज करना होगा, इसके बाद वो लैपटॉप चालू हो जाएगा, और आप इस बदले में उस ग्राहक से पैसे लेगे।

कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम कैसे करें जिससे नुकसान न हो ?

दोस्तो अगर आप खुद का कंप्यूटर रिपेयरिंग स्टोर खोल रहे है तो आपको सबसे पहले कंप्यूटर की रिपेयरिंग सीखनी होगी, इसके लिये आपको 5 6 महीने के लिए किसी कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप में काम करना होगा, जिससे आपको रिपेयरिंग आ जायेगी,
 लेकिन अगर आपके पास बजट अच्छा है तो आप इस लिए मजदूर रख सकते है जो कि आपका काम किया करेगे, लेकिन फिर भी आपको थोड़ी बहुत रिपेयरिंग आनी ही चहिये, 
इसके लिए आप ऑनलाइन यूट्यूब की हेल्प ले सकते है, और फ्री टाइम में खराब कंपोनेंट पर आप प्रैक्टिकल कर सकते है, जिससे अगर किसी दिन वर्क ज्यादा हुआ तो आप उस काम को कर सकते है।

कंप्यूटर रिपेयरिंग सेंटर कहाँ पर खोले ?

अगर आप अपना बिजनेस जल्दी ग्रो कराना चाहते है, तो आपको अपनी दुकान किसी ऐसी जगह खोलनी चाहिए जहाँ पर काफी ज्यादा भीड़ रहती हो, या फिर जहाँ पर काफी सारे आफिस हो, या फिर किसी मुख्य मार्केट में आपको अपनी शॉप खोलनी चहिये.
 हो सकता है कि बाजार में आपकी शॉप का किराया काफी ज्यादा हो, लेकिन किराये की वजह से कभी भी अच्छी मार्किट को मत छोड़ना, क्योंकि भले ही वहाँ किराया ज्यादा हो, लेकिन वहाँ लोग ज्यादा आएंगे, ओर जितना ज्यादा ग्राहक आएंगे, उतनी ज्यादा ही आपकी कमाई भी होंगी।
जैसे कि दिल्ली की नेहरू प्लेस में बहुत सारी कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप है जिनका किराया 1 से 1.5 लाख प्रति महीना है, लेकिन main market होने की वजह से वहाँ की शॉप की रोज की कमाई 60 से 80 हजार रुपये की हैं, 
अब आप समझ ही गए होंगे कि आपको main market में क्यों अपनी शॉप खोलनी चाहिए।

कंप्यूटर रिपेयरिंग में कौन कौन सी उपकरणों की जरूरत होगी ?

अगर आप एक रिपेयरिंग की शॉप खोल रहे है तो आप के पास motherbord, हार्ड डिस्क, नेटवर्क ic, सॉकेट, चार्जर, डिस्प्ले, माइक, कैमरा, speker ,मोडम, जैसी सभी चीजें होनी चाहिए क्योंकि इनके बिना आपकी शॉप आधी अधूरी रहेंगी।
इसके अलावा आपके पास एक ऐसा काउंटर होना चाहिए जिसमें आप रिपेयरिंग करेगे और उसपे फ्लैशलाइट, टांके रखने की मशीन, जम्पर तार, ब्रश, और सफाई करने वाला लिक्विड ये सब होना चाहिए, इसके अलावा आपके पास टेस्ट बत्ती, ओर मल्टीमीटर भी होना चाहिए।
इन सबके अलावा अगर आपकी शॉप है तो आपको सॉफ्टवेयर काम भी करना चाहिए, इसके लिए आपके पास cd ड्राइवर, विंडो usb, कुछ पेड सॉफ्टवेयर होने चाहिए, और आपके पास विंडो के सभी वर्जन होने चाहिए, जिससे जिस ग्राहक को कोई भी विन्डो चहिये हो तो उसके लैपटॉप में आप वो विंडो को चढ़ा सके।

कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको उसका एक नाम रखना होता है, और उसी नाम से आपका रजिस्ट्रेशन होता है, इसके बाद आपकी gst बन जाती है, जिससे कि आप सरकार की नजर में ईमानदारी से कमाने वाले व्यापारी बन जाते है, अगर आप बिना रजिस्ट्रेशन के काम करते है तो आपका कमाया हुआ पैसा काले धन में देखा जाएगा जो कि आपको ही नुकसान देगा।
दुकान के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी आवेदन कर सकते है, या फिर आप किसी वकील को इस काम के लिए रख सकते है, इसके बाद आपका वकील ही सभी काम कर दिया करेगा।

कंप्यूटर रिपेयरिंग की शॉप में कितनी इन्वेस्टमेंट से शुरुआत कर सकते हैं ?

दोस्तो इस बिजनेस की शुरुआत आप 5 लाख रुपये लगाकर कर सकते है, फिर जैसे ही आपकी बिक्री बढ़ जाये आप इस बिजनेस को बढ़ा सकते है और अपनी दुकान की वैल्यू 50 लाख तक ले जा सकते है, 
आप जितना ज्यादा इन्वेस्ट करेगे उतना ही ज्यादा आपको कमाई होगी, इसके अलावा आपके पास हर एक कंपनी के पार्ट्स भी होने चाहिए, जिससे कि आपका ग्राहक किसी ओर दुकान पर न जा सके।
इसके अलावा आप अपनी रेट ओर दुकान वालो से थोड़ा कम रखिये, जिससे कि ग्राहक आपकी दुकान की और आकर्षित हो, इससे आपका ही फायदा होगा, और आप बिल्कुल अच्छा काम करके दीजिये जिससे कि ग्रहको का विस्वास आपके ऊपर बढ़े।

कंप्यूटर रिपेयरिंग शॉप का प्रचार कैसे करें।

यह सबसे ज्यादा आसान है, इसके लिए आप जगह जगह पर अपने बैनर बनवाकर कर लटकवा सकते है, और उनमें आफर दे सकते है, और अखबारों में अपने दुकान के पम्पलेट बनवाकर बांट सकते है, ओर इसके अलावा आप ऑनलाइन अपनी शॉप के ads भी चला सकते है, जिसका एक दिन का खर्चा 700 रुपये का आता है।
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में इतना ही बहुत है, इसके अलावा अगर इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल हो आप हमसे पूछ सकते है।

rj089078@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *